लखनऊ। लखनऊ में आज अपनी विभिन मागों को लेकर लोक निर्माण के अधिशासी अभियंताओं ने पीडब्ल्यूडी ऑफिस के परिसर मे हाथों मे पटी बांध कर एक दिवसीय धरना दिया । अभियंताओं ने कहा कि 16 अक्टूबर को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को बिना किसी पूर्व नोटिस दिए व शासन द्वारा प्रेषित भ्रामक सूचना के आधार पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गयी है।

सेवानिवृत अभियंताओं में एक अभियंता ऐसे हैं जिनको वर्ष 2019 के प्रयाग कुंभ मेंला में बेहतर कार्य को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया था। उसके बाद उन्हें जबरन सेवा निवृत्त कर दिया गया है इसके बाद अभियंताओं ने रोष व्याप्त है।
एसोसिएशन द्वारा प्रदेश सरकार को सेवा जारी रखने को लेकर पत्र भेजा है। सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी, जिससे नाराज होकर विरोध स्वरूप काला फीता बांधकर अभियंताओं ने पीडब्यूडी कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभियंताओं का कहना है कि जब तक उनकी सेवा निवृत्त करने को लेकर पुनः विचार नही किया जाता तब तक कोविड 19 कि गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना जारी रहेगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine