परिषदीय विद्यालय में अवैध कब्जे पर खफा हुए मंडलायुक्त, एक सप्ताह में हटे अतिक्रमण

कानपुर। कोरोना का ग्राफ कमजोर पड़ता देख उत्तर प्रदेश सरकार ने परिषदीय स्कूलों को संचालित करने का निर्देश दे दिया। इस पर मंडलायुक्त शिक्षा की जमीनी हकीकत देखने के लिए एक विद्यालय जा पहुंचे। विद्यालय में अवैध कब्जा देख मंडलायुक्त खफा हो गये और सख्त निर्देश दिया कि जांच कर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण खाली हो जाना चाहिये। 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस, वाममोर्चा और आईएसएफ के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, चौधरी ने दी जानकारी

मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने मंगलवार को कल्याणपुर ब्लॉक के ख्यौरा कटरी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां पर बताया ​गया कि विद्यालय की भूमि में एक निजी व्यक्ति द्वारा कुछ भूभाग पर अतिक्रमण किया गया है। मंडलायुक्त ने बीएसए, एसडीएम और सीओ को संयुक्त रुप से जांच करने और अगले एक सप्ताह में यदि कोई अवैध अतिक्रमण हो तो उसको हटाने के लिए निर्देश दिया। यह भी कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाये।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने पाया कि स्कूल के हेडमास्टर ने छात्रों के उपयोग के लिए कुछ कंप्यूटर यहां पर मंगाए हैं, लेकिन जगह न होने की वजह से यहां पर कटरी के छात्रों को कंप्यूटर एजुकेशन उपलब्ध नहीं करायी जा रही है।

प्रधानाध्यपक के निवेदन पर मंडलायुक्त ने तीन माह के अंदर यहां पर एक नया कमरा निर्माण कराने की बात कही, जिससे यहां के बच्चों को भी कंप्यूटर एजुकेशन मिल सके। इसके अलावा स्कूल और शौचालयों की सफाई के लिए ग्राम सफाई कर्मचारी के आने की शिकायत की गई। मंडलायुक्त ने बीडीओ और डीपीआरओ को जांच सौंपते हुए सप्ताह में एक बार पूरे परिसर की सफाई के निर्देश दिए। यह भी कहा कि विद्यालय में अराजक तत्व न आने पाएं, इसके लिए यहां की बाउंड्रीवॉल को और उंचा किया जाये।