राजस्थान की राजधानी जयपुर दौरे पर गए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को सूबे की सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए एक बड़ा सियासी गड्ढा खोदा है। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति में झूठ बोलना कांग्रेसियों की आदत का हिस्सा है। वे मानते हैं कि वे झूठ बोलते रहेंगे और जनता उसे मानती रहेगी लेकिन अब वक्त बदल गया है, बीजेपी सशक्त है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे प्रदेश की जनता को हर चीज से वाकिफ कराएं।

नड्डा ने कार्यसमिति बैठक को किया संबोधित
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने मंगलवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिलाओं पर क्राइम में नंबर एक या दो पर राजस्थान पहुंच गया है। दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि इस सरकार की प्राथमिकता सुशासन देने की नहीं, बल्कि कुशासित राज्य देकर जाने की है। लोकसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि गहलोत की सरकार से लोग मुक्ति पाना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि आप मेरी बात पर मनन करेंगे।
नड्डा ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि एकला चलो से काम नहीं चलेगा अब सबको साथ लेकर चलना होगा। संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा कैडर बेस है, इसे और मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। हमें बूथ, पन्ना प्रमुख और मंडल तीनों को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि हर बूथ पर सक्रिय पन्ना प्रमुख बनाना है। यही हमारी असतली ताकत है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बूथ वर्किंग के जरिये सूरत की सीट हमने (बीजेपी) सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीती है। जनता बीजेपी को चाहती है लेकिन उनकी चाहत को ईवीएम में डालना यह बीजेपी का काम है। अटल जी के जन्मदिन तक हर बूथ पर सक्रिय पन्ना प्रमुख बना लेना है। आज मोदी जी की हवा है लेकिन उसे कैप्चर करने के लिए इस स्तर पर तैयारी जरूरी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने काडर के महत्व को बताते हुए कहा कि कार्यकर्ता समस्या नहीं, बल्कि समाधान है। हमें पोस्टमैन नहीं बनना। हमें कार्यकर्ता बनना है। सूचना देने मात्र से काम नहीं होगा बल्कि उसे उसे समाधान तक ले जाना है।
जेपी नड्डा ने कहा कि लीडर किसी के कहने से नहीं बनते, वे अपने एक्शन से बनते हैं। एक्शन में हमेशा यह ध्यान रखना है कि हम सबको साथ लेकर चलें, सबका ध्यान रखें। कई नेता अकेले बैठकों में आते हैं और चले जाते हैं। किसी और को जोड़ना ही नहीं चाहते। एकला चलो से काम नहीं चलेगा। सबको साथ लेकर चलने से ही स्वीकार्यता बनेगी। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोरोना काल में केन्द्र सरकार के कामों की सराहना की।
कार्यसमिति को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार दमन पर उतर आई है। पूरे प्रदेश भर में दमन चक्र चल रहा है। सत्ता के मद में डूबी ऐसी सरकार नहीं देखी। उन्होंने इस मौके पर भैरोसिंह शेखावत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को कागजों से हकीकत में उतारा।
पूनिया ने दिवंगत सुंदरसिंह भंडारी, रामदास अग्रवाल, जेपी माथुर, मदनलाल सैनी, भंवरलाल शर्मा को भी याद किया। पूनिया ने कहा कि विधानसभा के 4 उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। चारों सीटें जीतकर आपकी झोली में डालेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत आ रहा इंडिगो का विमान अचानक पाकिस्तान में हुआ लैंड, ये थी वजह….
प्रदेश सह प्रभारी भारती बेन सियाल ने कहा कि विश्व में माइक्रो मैनेजमेंट वाली केवल एकमात्र पार्टी बीजेपी है। गुजरात में बहुत ही अच्छा प्रयोग किया गया है। इससे पूर्व जयपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिड़ला ऑडिटोरियम में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक का उद्घाटन किया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine