शामली में बड़ा हादसा : कक्षा 9 के छात्र के सिर पर गिरा क्लास रूम का पंखा, 1 छात्र घायल, परिजनों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में हिंदू इंटर कालेज के कक्षा 9 के छात्र के सिर पर क्लास रूम का पंखा गिरने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूल स्टाफ ने घायल छात्र को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक, कस्बे के रेलवे रोड पर हिंदू इंटर कालेज स्थित है, जहां कस्बा सहित आसपास के छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। आज 19 सितम्बर यानी की मंगलवार को सुबह प्रथम पाली की शुरुआत में ही कक्षा नौ के सभी छात्र अपनी पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान कक्षा में लगा पंखा अचानक एक छात्र के सर पर गिर गया।

पंखे के नीचे बैठा छात्र आयन निवासी इदरीश बैग बिहार कालोनी कांधला बुरी से घायल हो गया। पंखा गिरने से कक्षा में हंगामा खड़ा हो गया। पंखा गिरने से दो अन्य छात्रों को भी चोट आयी हैं। स्कूल स्टाफ ने तुरंत घायल छात्र को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जानकारी पीड़ित छात्र के परिजनों को दी। जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन के बहुत समझाने पर परिजन शांत हुए और घायल छात्र को लेकर घर चले गए। इस संबंध में स्कूल प्रधानाचार्य कमलेश कुमार का कहना है कि पत्ती टूटने से पंखा गिर गया था जिसके कारण एक छात्र को हल्की सी चोट आई है।

कई साल पुराना है कॉलेज
जानकारी के मुताबिक, हिंदू इंटर कालेज सैकड़ों साल पुराना है। स्कूल के कुछ भवन बहुत पुराने और जर्जर हालत में हैं। वहीं छात्रों के परिजनों ने कई बार स्कूल प्रबंधन को जर्जर भवन में बच्चो को न बैठाए जाने की बात कही है, लेकिन अभिभावकों की बातो को हर बार अनदेखा कर दिया जाता है। ऐसे में ये अनदेखी कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

यह भी पढ़े : लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका है मां यशोदा की तरह…