बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन का मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ दर्शकों के बीच अच्छा-खासा लोकप्रिय है। इस शो में बिग बी प्रतिभागियों से सवाल तो पूछते ही हैं, साथ ही काफी इंटरेस्टिंग चर्चा भी करते नजर आते हैं। इसके अलावा वह खुद भी अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज शेयर करते हैं। ऐसा ही कुछ ‘केबीसी 15’ शो के हालिया एपिसोड में देखने को मिला। बिग बी ने खुलासा किया कि वह जनगणना फॉर्म में जाति की जगह क्या लिखते हैं? आइए जानते हैं …
इस बार फास्टेस्ट फिंगर जीतकर मधुरिमा इस हफ्ते की पहली हॉटसीट पर आने वाली प्रतिभागी बन गयी हैं। मधुरिमा के स्वागत के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा, ‘मधुरिमा जी आपका पूरा नाम नहीं जानता हूं’। इस पर मधुरिमा ने जवाब दिया, ‘मेरा नाम सिर्फ मधुरिमा ही है, मैंने फैसला किया है कि मैं सरनेम का इस्तेमाल नहीं करूंगी, क्योंकि यह जाति भेदभाव की भावना पैदा करता है’।
मधुरिमा की यह बात सुनकर बिग बी ने उनकी काफी प्रशंसा की। बिग बी ने आगे कहा, ‘मेरे पिता ने भी अपना पेन नेम यानी बच्चन ही अपना सरनेम रख लिया, जिससे कास्ट और धर्म जैसी बाधाएं न उत्पन्न हो। मैंने भी अपने पेरेंट्स की इस प्रथा को कायम रखा’। अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘जब मैंने स्कूल में एडमिशन लिया था तो सरनेम बच्चन ही लिखवाया’।
बिग बी ने आगे बताया कि वह जनगणना फॉर्म में जाति की जगह वह ‘भारतीय’ लिखते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब सेंसस फॉर्म यानी जणगणना फॉर्म भरना होता था, तब मैं कास्ट कॉलम भरने से हमेशा मना कर देता था। अगर ऑफिसर सवाल करते थे तो कहता, ‘मैं किसी जाति का नहीं हूं, मैं भारतीय हूं और भारतीय ही रहूंगा’। बता दें, कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 रात 9 बजे हर सोमवार से शुक्रवार सोनी टीवी पर प्रसारित होता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine