लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका है मां यशोदा की तरह…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंगनबाड़ी में सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका मां यशोदा की तरह है क्योंकि उन्हें मां यशोदा की तरह बच्चों का पालन-पोषण करना आता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 19 सितंबर यानी की मंगलवार को लखनऊ में ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ के अवसर पर करीब 1,359 आंगनवाड़ी केंद्रों और 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों के लोकार्पण व शिलान्यास और आंगनबाड़ी की सभी कार्यरत महिलाओं व सहायिकाओं को यूनिफॉर्म हेतु धनराशि अंतरण के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कुपोषित से सुपोषित श्रेणी में आने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया और DBT के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में तकरीबन 29 करोड़ की राशि ट्रांसफर की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि यह पोषण महीने की छठवीं वर्षगांठ है। कुपोषण का परिणाम ठीक नहीं होता है। साल 1977 से लेकर 2017 तक प्रदेश में 50,000 से ज्यादा बच्चों की मौत इंसेफलाइटिस से हुई थी। इसमें साल 2018 से कमी दर्ज हुई है। इसी तरह आपसी समन्वय से कुपोषण को भी समाप्त किया सकता है।

यह भी पढ़े : शाहजहांपुर : ऑफिसर्स कॉलोनी में फिर से हुई वारदात, SDM आवास में बदमाशों ने की चोरी