महाराष्ट्र के मंत्री ने सीएम उद्धव को दी बड़ी सलाह, कोरोना को लेकर जताई चिंता

महाराष्ट्र के मदद व पुनवर्सन विभाग के मंत्री विजय बडेट्टीवार ने कहा है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमितों की वजह से 3 सप्ताह का लॉकडाउन लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे,  इस बाबत मुख्यमंत्री निर्णय ले सकते हैं।

कोरोना से बुरी तरह से ग्रसित है महाराष्ट्र

विजय बडेट्टीवार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र में गुरुवार को 56 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 376 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। उन्होंने आशंका जतायी कि कोरोना की यही रफ्तार रही तो महाराष्ट्र में 10 दिनों के अंदर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार कर सकती है। उन्होंने कहा कि  कोरोना का कहर इतना ज्यादा है कि अब छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। ऐसे में मुंबई में लोकल सेवा की नियमावली में भी बदलाव किया जाना जरूरी है।  

मंत्री विजय बडेट्टीवार ने विपक्ष पर कोरोना कार्यकाल में भी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब कोरोना की शुरुआत हुई थी,उस समय केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया था। उस समय इसका किसी ने विरोध नहीं किया था। गुजरात में कई शहरों में कठोर लॉकडाउन लगाया गया है। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सिर्फ वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। इस पर विपक्षी विधायक व नेता व्यापारियों व लोगों को भडक़ाकर आंदोलन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रायपुर के बाद इस जिले पर टूटा कोरोना का प्रकोप, 10 दिनों के लिए थमी आम जिन्दगी

 मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष को लोगों की जान की परवाह नहीं है। केंद्र सरकार महाराष्ट्र को किसी भी तरह की मदद नहीं कर रही है। बडेट्टीवार ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य को कोरोना वायरस रोधी टीका देने में भी भेदभाव किया जा रहा है। विजय बडेट्टीवार ने कहा कि यह सभी जानकारी वह मुख्यमंत्री को देने वाले हैं और तीन सप्ताह का कठोर लॉकडाउन लागू करने की मांग करेंगे।