अयोध्या में अवैध प्लाटिंग करने वालों की लिस्ट जारी, BJP विधायक, मेयर का नाम शामिल

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 40 अवैध प्लाटिंग करने वालों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा सहित कई अन्य के नाम शामिल हैं। बता दें, राम मंदिर पर फैसला आने के बाद अयोध्या में अवैध प्लॉटिंग और अवैध कॉलोनियों की बाढ़ सी आ गई है। अवैध प्लाटिंग और कॉलोनियों को लेकर हलचल तब और तेज हो गई जब सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जमीन के इस बड़े खेल की एसआईटी जांच कराए जाने के लिए पत्र लिख दिया। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सांसद लल्लू सिंह ने सीएम योगी को लिखा था पत्र

अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने भू-माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चार दिन पहले सीएम योगी को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने अयोध्या में जमथरा से गोलाघाट तक भू-माफियाओं की ओर से नजूल और सरयू नदी की डूब की भूमि में किए गए अवैध कब्जों की एसआईटी से जांच कराने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लल्लू सिंह ने सीएम योगी को भेजे गए पत्र में कहा कि भू-माफियाओं का ऐसा दबदबा है कि पूर्व में संबंधित तात्कालिक अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर नजूल और डूब क्षेत्र (दरिया बुर्ज) की जमीनों में हेराफेरी करके लोगों को गुमराह कर जमीनों को ऐन-केन-प्रकारेण उनके नाम कर दिया गया। जिसमें रोजी-रोटी कमाने वाले जो व्यक्ति शहर में रहना चाहते हैं ऐसे लोगों के साथ उक्त जमीनों को करोड़ों/अरबों रुपयों की हेराफेरी की है।

शिंदे गुट से नहीं बन रही बात? BJP नेता ने एकनाथ के करीबी दीपक केसरकर को दिया ड्राइवर की नौकरी का ऑफर

लल्लू सिंह ने सीएम को लिखे अपने पत्र में कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा कि अयोध्या महानगर विकसित होने में विभिन्न योजनाओं में जमीनों का आरक्षित होना जरूरी है। इसलिए अयोध्या में जमथरा से गोलाघाट तक भू-माफियाओं द्वारा नजूल और डूब क्षेत्र की विक्रय की भूमि में भ्रष्टाचार की जांच करवाकर तत्कालीन दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में भू-माफियाओं पर लगाम लगाई जा सके।