PFI के समर्थन में आई लालू यादव की पार्टी, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारों पर बोले शिवानंद- नारा सिर्फ प्रोटेस्ट का इजहार

NIA की कार्रवाई के खिलाफ PFI की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी पर सियासत गरमा गई है….पुणे में आज MNS ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है…PFI की रैली में लगे देशविरोधी नारों के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन बुलाया गया है। PFI ने ED की कार्रवाई के विरोध में निकाली थी रैली जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे…पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। देशविरोधी नारेबाजी करने वाली PFI के समर्थन में लालू यादव की पार्टी RJD आ गई है। RJD नेता शिवानंद तिवारी का पाक जिंदाबाद नारे पर बयान आया है जिसमें उनका कहना है कि ये नारा सिर्फ प्रोटेस्ट का इजहार है और ऐसा नहीं है कि वह पाकिस्तानी हो गया।

क्या कहा शिवानंद ने

शिवानंद तिवारी (राजद) ने भाजपा नेता नितेश राणे के उस बयान पर टिप्पणी की जिसमें राणे ने कहा था, ‘पुणे में पीएफआई के समर्थन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले सभी को चुन चुन के मारेंगे’। शिवानंद ने कहा, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा एक प्रोटेस्ट का इजहार है ऐसा नहीं है कि वह पाकिस्तानी हो गया। यह  विरोध कर रहे हैं ऐसा नहीं है कि आपको चिढ़ा रहा है पर आप कैसे जवाब दें रहे हैं। आप चुन चुन कर मारने कि बात करते हैं उसी का ये रिएक्शन हैं।’

पोस्‍टमोर्टम में सामने आया सच, डूबने से हुई अंकिता की मौत, लेकिन उससे पहले दरिंदों ने बुरी तरह पीटा था

BJP का हमला

RJD के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आरजेडी के शिवानंद तिवारी ने पुणे में पीएफआई के विरोध में कथित तौर पर लगाए गए पाक-समर्थक नारों का बचाव करते हुए कहा कि ‘यह केवल विरोध का संकेत है’ पाकिस्तान आतंकवाद का निर्यात करता है; 26/11 के आयोजन और राजद का मानना है कि “पाक जिंदाबाद” ठीक है!’ बीजेपी नेता राम कदम ने भी RJD पर अटैक किया है। कदम ने कहा कि भारत की धरती पर देशविरोधी नारे स्वीकार नहीं किए जाएंगे…विरोध के बजाय कुछ पार्टियां समर्थन कर रही है जो गलत है।