चुनाव से पहले बिहार तक पहुंची मुफ्त वाली योजना , अब 125 यूनिट फ्री बिजली देगी नितीश सरकार

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने जनता को बड़ी खुशखबरी दी है। बिहार के लोगों को अब 125 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। सीएम ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर दी है। यह फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा। इसका फायदा जुलाई महीने से बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा। कुल मिलाकर अब 125 यूनिट तक की बिजली इस्तेमाल करने पर कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली मुहया करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को फायदा होगा।

सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि ‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत जो बहुत गरीब परिवार होंगे, उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इतना ही नहीं, बाकी लोगों के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन साल में एक अनुमान के अनुसार 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी। जिससे बिजली संकट भी काफी हद तक खत्म होगा।

इससे पहले बिहार में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए भी सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि बिहार में सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने कहा था कि शिक्षा विभाग को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है। रिक्तियों की गिनती पूरी की जाएगी और TRE4 की परीक्षाएं जल्द कराई जाएंगी। इतना ही नहीं, महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण भी दिया जाएगा, ताकि बिहार की महिलाएं आगे बढ़ सकें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...