भारत-श्रीलंका का बहुमुखी संबंध हजारों साल पुराना: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे शनिवार को एक वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद राजपक्षे की यह किसी अन्य देश के नेता के साथ पहली डिजिटल शिखर वार्ता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के महिंदा राजपक्षे को वहां के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर बधाईदी। उन्होंने कहा कि भारत और श्रीलंका का बहुमुखी संबंध हजारों साल पुराना है। मेरी सरकार की नेबरहुड फर्स्ट नीति के तहत श्रीलंका के संबंध को हम विशेष और उच्च प्राथमिकता देते हैं।

फोटो: साभार गूगल

इस शिखर सम्मेलन में दोनों नेता श्रीलंका में संसदीय चुनावों के बाद द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक ढांचे की समीक्षा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और महिंदा राजपक्षे रक्षा और सुरक्षा मामलों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे।