लखनऊ। लखनऊ में शनिवार से कोरोना को हराने का विशेष अभियान शुरू किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे 1090 चौराहे पहुंचे। यहां से अभियान शुरुआत की ।
100 विशेष टीमें की गईं रवाना। विशेष टीमें पूरे जनपद में सक्रिय रहकर लोगों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के संबंध में लायेंगी जागरूकता।
जिला प्रशासन की ओर से दिए गए मास्क का करेंगी वितरण। सोशल डिस्टेंसिंग का भी कराया जाएगा पालन।
जिला प्रशासन की ओर से दिए गए मास्क का वितरण किया जाएगा। 10000 मास्क के साथ टीमों को रवाना किया गया प्रत्येक दिन 5000 मास्क के वितरण का लक्ष्य है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहां है कि लोगों से शक्ति से मार्क्स लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा जाएगा और अगर वहीं से नहीं मानते हैं तो उनका चालान भी किया जाएगा।