महाराष्ट्र में राज्यसभा की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने चुनाव के पहले ही घुटने टेक दिए हैं। दरअसल, सूबे के सबसे बड़े राजनीतिक दल के उम्मीदवार संजय उपाध्याय ने इक चुनाव से पहले अपना नामांकन वापस ले लिया है। बीजेपी उम्मीदवार द्वारा उठाये गए इस कदम के बाद कांग्रेस उम्मीदवार रजनी पाटिल की जीत का रास्ता भी साफ़ हो गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने रजनी पाटिल को शुभकामनाएं दी हैं।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताई वजह
इस बात की जानकारी देते हुए चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि उपचुनाव के सिलसिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी। पटोले और थोरात ने इस उपचुनाव को निर्विरोध संपन्न कराने का अनुरोध किया था।
उन्होंने बताया, नेताद्वय ने कहा था कि राज्य में अब तक की परंपरा रही है कि किसी जनप्रतिनिधि के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव निर्विरोध होता रहा है। इस पर बीजेपी को विचार करना चाहिए। इसके बाद बीजेपी कोर कमेटी ने इन दोनों नेताओं के प्रस्ताव पर विचार करते हुए संजय उपाध्याय को नामांकन वापस लेने के लिए कह दिया। इसी वजह से आज बीजेपी प्रत्याशी संजय उपाध्याय ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।
यह भी पढ़ें: ईडी ने शिवसेना के पूर्व सांसद के घर पर मारा छापा, अचानक बिगड़ गई तबियत
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा उपचुनाव 4 अक्टूबर को निर्धारित है। बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के बाद इस उपचुनाव में सिर्फ एक उम्मीदवार रजनी पाटिल ही बची हैं। इसलिए उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine