Delhi Mumbai Expressway Accident, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हादसा, Fog Accident News, कोहरे में सड़क हादसा, 25 Vehicles Collision, Major Road Accident Today, Expressway Accident News, UP Fog Accident, Delhi Lucknow Highway Accident, Road Accident Hindi News

कोहरे की आफत: दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर 25 गाड़ियों की भिड़ंत, 4 की मौत; अमरूद से भरा ट्रक बना हादसे की वजह

नई दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ली और सीजन के पहले घने कोहरे ने सोमवार सुबह यातायात व्यवस्था को पटरी से उतार दिया। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक के बाद एक 25 वाहन आपस में टकरा गए। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार तड़के करीब पांच बजे हुआ। कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर दृश्यता बेहद कम थी। इसी बीच दो ओवरलोड डंपरों की आपस में टक्कर हो गई। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रहा अमरूद से भरा ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गया और पलट गया। ट्रक के पलटते ही सड़क पर अमरूद फैल गए, जिससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई और हालात और भी बेकाबू हो गए।

कोहरे और सड़क पर फैले फलों की वजह से पीछे से आ रहे वाहन समय रहते ब्रेक नहीं लगा सके। नतीजतन, एक के बाद एक करीब 25 गाड़ियां टकराती चली गईं। इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद यातायात को बहाल कराया गया।

यूपी में भी कोहरे का कहर
कोहरे का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला। सोमवार सुबह दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर हापुड़ के सरस्वती अस्पताल के पास घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा हो गया। कम दृश्यता के कारण आठ वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आगे चल रहे एक वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से आ रहे वाहन नियंत्रण खो बैठे और टक्कर पर टक्कर होती चली गई। पुलिस ने कोहरे के मद्देनजर वाहन चालकों से सावधानी बरतने और धीमी गति से चलने की अपील की है।