ईडी ने शिवसेना के पूर्व सांसद के घर पर मारा छापा, अचानक बिगड़ गई तबियत

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के मुंबई व अमरावती स्थित घर व कार्यालय पर सोमवार सुबह छापेमारी की। आनंदराव अडसुल के मुंबई के कांदिवली स्थित निवास पर ईडी की टीम ने जाकर आनंदराव अडसूल और उनके बेटे अभिजीत अडसूल को सोमवार को ही ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए उपस्थित रहने के लिए समन भी जारी किया। घर पर हो रही छापेमारी के दौरान आनंदराव अडसूल की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे उन्हें गोरेगांव स्थित लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ईडी की टीम ने फिलहाल आनंदराव अडसूल को गिरफ्तार करने का निर्णय नहीं लिया है, हालांकि ईडी की एक टीम गोरेगांव अस्पताल में मौजूद है।

ईडी ने पूर्व सांसद और उनके बेटे को थमाया समन

जानकारी के अनुसार निर्दलीय विधायक रवि राणा ने मुंबई स्थित सिटी कोआपरेटिव बैंक में 900 करोड़ रुपये की अनियमितता का आरोप लगाया है। रवि राणा ने इसकी शिकायत ईडी से की है। इसी मामले में आज सुबह साढ़े 8 बजे ईडी की टीम कांदिवली स्थित आनंद राव अडसूल के घर पहुंची थी और आनंदराव अडसूल व उनके बेटे अभिजीत अडसूल को आज ही ईडी दफ्तर में उपस्थित रहने के लिए समन जारी किया। लेकिन आनंदराव अडसूल ने ईडी टीम से उनके पूर्व नियोजित कार्यक्रमों की बात की और कहा कि इससे पहले वे इस मुद्दे में पूछताछ के लिए उपस्थित रह चुके हैं। इसलिए उन्हें समय दिया जाना चाहिए।

जिसके बाद ईडी की टीम ने आनंदराव अडसूल के मुंबई स्थित घर व कार्यालय तथा उनके अमरावती जिले में स्थित निवास पर छापेमारी शुरू कर दी थी। ईडी की टीम ने मुंबई स्थित आनंदराव अडसूल के घर से कुछ कागजात भी बरामद किए हैं।

इसी दौरान आनंदराव अडसूल की तबीयत खराब हो गई और उन्हें गोरेगांव स्थित लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में आनंदराव अडसूल का मेडिकल परीक्षण जारी है। आनंदराव अडसूल की तबीयत के अनुसार ईडी अगली कार्रवाई करने वाली है।

यह भी पढ़ें: बंगाल: प्रचार के अंतिम दिन ममता के विरोध में उतरेंगे बीजेपी के 80 दिग्गज, तृणमूल ने भी झोंकी ताकत

निर्दलीय विधायक रवि राणा का कहना है कि सिटी कोआपरेटिव बैंक में हजारों मराठी भाषी निवेशकों के 900 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार आनंदराव अडसूल ने किया है इसलिए इस मामले में ईडी को तत्काल आनंदराव अडसूल को गिरफ्तार करना चाहिए। रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर आनंदराव अडसूल को बचाने का आरोप लगाया।