सियासी गलियारों में अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और कम्युनिस्ट नेता कन्हैया कुमार जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने इस सभी कयासों का पूरी तरह से खंडन किया है। सीपीआई का कहना है कि कन्हैया कुमार पार्टी के नेता थे और अभी भी हैं।
कन्हैया कुमार पर सीपीआई नेता ने दिया बयान
कन्हैया कुमार के गृह जिला बेगूसराय के सीपीआई जिला मंत्री अवधेश राय ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि डॉ. कन्हैया कुमार पार्टी के नेता थे और नेता हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही उनके किसी अन्य दल में जाने का सवाल है। कन्हैया भाकपा की केंद्रीय टीम से लेकर जिला स्तर तक की टीम के लगातार संपर्क में हैं, पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व कन्हैया जब बिहार के मुख्यमंत्री से मिले थे तो जदयू में जाने की बात कही जाने लगी तथा विभिन्न मीडिया समूहों में यह खबर खूब चली थी। अब अफवाह फैलाया जा रहा है कि कन्हैया कांग्रेस में जा रहे हैं।
पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं तेघरा के भाकपा विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार पर पार्टी ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है। वे लगातार सभी लोगों के संपर्क में हैं, 18 सितंबर को बेगूसराय आ रहे हैं, हम लोगों के साथ पार्टी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो विभिन्न तरह की अफवाह फैलाते रहते हैं। आज कुछ लोगों द्वारा कन्हैया के कांग्रेस में जाने की बात कही जा रही है, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलने की बात कही जा रही है, क्या किसी ने राहुल गांधी या सोनिया गांधी के साथ कन्हैया के साथ बैठक का फोटो देखा है।
यह भी पढ़ें: गठबंधन को लेकर कांग्रेस और बसपा कर चुके हैं ऐलान, अब छोटे दलों को सपा से बड़ी आस
उन्होंने कहा कि हम राजनीतिक पार्टी भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन आमजन के हित में लगातार पक्ष विपक्ष सभी के जनप्रतिनिधि से मिलते रहेंगे। हमारा काम जनता का काम करना है, हम सब अपना काम कर रहे हैं। कन्हैया कुमार भी उसी ख्याल से मुख्यमंत्री या कि नहीं अन्य लोगों से मिलते हैं और क्षेत्र के विकास समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होती है।