लखनऊ: साइबर अपराधियों ने इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट को निशाना बनाया है। दरअसल, इन अपराधियों ने विधानसभा की वेबसाइट हैक कर ली। इस मामले की जानकारी होने के बाद साइबर थाने में मामला दर्ज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हैकरों ने वेबसाइट हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। हालांकि वेबसाइट से किसी भी तरह का डाटा चोरी नहीं हुआ है।

विधानसभा की वेबसाइट हैक होने की एफआईआर दर्ज
इस बात की जानकारी देते हुए साइबर क्राइम थाना के प्रभारी ने बताया कि , लखनऊ ग्रामीण में सूचना प्रोद्यौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008, 66 सी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। यूपी डेस्को के सहायक प्रबंधक रामशंकर सिंह के मुताबिक, पुलिस को तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज हो गया है। वहीं, एडीजी साइबर क्राइम राम कुमार को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने खुद गंभीरता से कार्रवाई शुरू करवा दी है। हर पल इस मामले की रिपोर्ट ले रहे हैं। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हैकर को दबोच लेंगे।
यह भी पढ़ें: एमएसपी को लेकर कांग्रेस पर फूटा कृषि मंत्री का गुस्सा, लगाए गंभीर आरोप
वहीं, डीजीपी मुकुल गोयल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा की वेबसाइट को हैक नहीं किया गया है। वेबसाइट एक प्राइवेट कंपनी द्वारा कॉन्ट्रैक्ट पर वर्ल्ड वाइड चलाई जाती है। इस दौरान वेबसाइट पर एक वनरेबल एडवर्टीजमेंट का पेज आ गया था, जोकि एक दवा का था। सिर्फ भारत में ही नहीं नेपाल और यूरोप के अन्य देशों में जहां-जहां यह वेबसाइट की कंपनी काम करती है उन सभी पर यह एडवर्टीजमेंट गया है। हालांकि, इस संदर्भ में एक एफआईआर दर्ज करा दी गई है और कंपनी से बात करके जांच की जा रही है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					