साक्षी महाराज ने फिर दिया विवादित बयान, बकरीद को लेकर की ये टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह से मीडिया की सुर्ख़ियों को छा गए हैं। दरअसल, कोरोना संक्रमित होने की वजह से वह होम आइसोलेशन में हैं। इसी होम आइसोलेशन के दौरान उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक विवादित पोस्ट किया है। उनकी यह पोस्ट बकरीद को लेकर की गई है।

साक्षी महाराज ने की अभद्र टिप्पणी

सांसद साक्षी महाराज ने दिवाली पर आतिशबाजी को लेकर होने वाले बवाल को लेकर फेसबुक पेज पर एक विवादित पोस्ट की है। आतिशबाजी को लेकर साक्षी महाराज ने फेसबुक पर लिखा है कि जिस साल से बकरे के बगैर बकरीद मनेगी, उसी साल से पटाखों के बगैर दिवाली मनेगी। उन्होंने कहा कि यदि देश मे बिन बकरा मने बकरीद तो दीपावली पर भी पटाखे नहीं छूटेंगे।

बीजेपी सांसद ने फेसबुक पर प्रदूषण को लेकर पटाखा नहीं जलाने के संदेशों पर टिप्पणी कर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कमेंट में कहा है कि जिस दिन बिना बकरा के बकरीद मनाई जाएगी, उसी दिन से बिना पटाखों के दीपावली भी मनाई जाने लगेगी। प्रदूषण के नाम पर पटाखों को लेकर ज्यादा ज्ञान नहीं झोका जाए। सांसद की ओर से फेसबुक पोस्ट पर किए गए इस कमेंट को उनके समर्थक जमकर लाइक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारत ने दिखाई अपनी ताकत…कांप उठा दुश्मन

उन्नाव के बीजेपी सांसद इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण वह दिल्ली में होम आइसोलेशन में हैं। इसी दौरान फेसबुक पर उन्होंने प्रदूषण को लेकर बकरीद तथा दिवाली की तुलना कर दी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर पटाखों को लेकर प्रदूषण होने को लेकर लोगों से ज्यादा ज्ञान नहीं देने को कहा है।