गोरखपुर में भी कैंसर मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज, कैंसर संस्थान में लगेगी एक्सेलरेटर मशीन

लखनऊ। जनपद गोरखपुर के श्री हनुमन्त प्रसाद पोद्दार, कैंसर संस्थान एक्सेलरेटर मशीन की खरीद के लिये शासन द्वारा 857.00 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी गयी है। यह मशीन रेडियो थैरेपी करने में सक्षम है। इस मशीन से कैंसर के ट्यूमर की रेडियो थैरेपी की जाती है। इससे आस-पास के हिस्से पर कम से कम रेडिएशन का साइड इफेक्ट होता है।

फोटो साभार गूगल

शासन द्वारा 12 अक्टूबर 2020 को इस स्वीकृति का आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि यह वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति पुनर्विनियोग के माध्यम से की गयी है और इसका उपयोग स्वीकृत मद के अतिरिक्त नहीं किया जायेगा। शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि बजट प्राविधान के सापेक्ष धनराशि की उपलब्धता का दायित्व विभागाध्यक्ष का होगा और वित्तीय स्वीकृति का आदेश बजट प्राविधान के सापेक्ष अवशेष धनराशि की उपलब्धता की स्थिति में ही निर्गत किया जायेगा।