लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत चिकित्सा महाविद्यालयों एवं संस्थानों में स्थापित कोविड अस्पतालों में अब तक 58409 कोविड रोगी भर्ती हुए हैं। कोविड अस्पतालों में भर्ती इन मरीजों में 47754 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज करते हुए डिस्चार्ज किया जा चुका है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कोविड अस्पतालों में कुल 2951 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इन इलाज करा रहे मरीजों में 849 कोविड रोगियों को आक्सीजन सपोर्ट एवं 159 लोगों को वेन्टिलेटर पर रखा गया है, जिनका विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज बेहतर ढ़ंग से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के मार्गदर्शन में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत स्थापित कोविड अस्पतालों में मरीजों को बेहतर एवं उत्कृष्ट चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक उपकरणों एवं संसाधनों की व्यवस्था को निरन्तर बढ़ाते हुए सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रत्येक अस्पताल में कम से कम तीन दिन के ऑक्सीजन बैक-अप के साथ ही ऑक्सीजन की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इस दिशा में प्रथम चरण में 06 जिला मुख्यालयों- अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बांदा, बस्ती एवं शाहजहांपुर में ऑक्सीजन जनरेटर प्लाण्ट की स्थापना हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine