बीजेपी के संसद वरुण गांधी बोले- देश की जनता के हक की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा…

पीलीभीत के बीजेपी सांसद वरुण गांधी पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देते रहते हैं जिस कारण वे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने बगावती तेवर दिखाए हैं। वरुण गांधी ने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूँ। जनता के हक की आवाज मई हमेशा उठाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं एक अकेला ऐसा सांसद हूं, जो जनता के हक की आवाज उठाता हूं। कुछ लोग बस राजनीति ठेकेदारी में कर रहे हैं।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बीते दिन सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी क्षेत्र में पहुंचे। समर्थकों ने गांव कुतुबपुर में बीजेपी सांसद का जमकर स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने गांव न्यामतपुर के साथ-साथ कनकपुरी, ढाकिया ठाकुरान मोहम्मदपुर, मदनापुर, पदमी गुलड़िया, जाम अन्तरामपुर, लखनपुर, बकौली, उनई आदि गांवों में जनता से बातचीत किया। बीजेपी सांसद ने कहा कि देश में सबको बेहतर शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य व्यवस्था मुफ्त में मिले। अच्छी सड़कें उपलब्ध हो। जो परिवार आज अपने बच्चों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, भविष्य में उनके बच्चों को किसी भी तरह से संघर्ष ना करना पड़े।

वरुण गांधी ने आगे कहा कि यदि अपनी ईमानदारी और देशभक्ति के लिए आवाज नहीं उठाई तो हमारे देश में हमेशा के लिए लोकतंत्र शांत बैठ जाएगा। इसलिए जनता को अपने हक की आवाज अवश्य ही उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश मेरा भी है, मैं किसी से क्यों डरूं। जनता के हक की आवाज मैं उठाता रहूंगा। आपको बता दें कि वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं।

सांसद ने अपने प्रतिनिधि चुने
वरुण गाँधी ने अपने लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत-बहेड़ी के सभी विकास खण्डों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में अपने प्रतिनिधि चुने। इस दौरान पूरे संसदीय क्षेत्र में लगभग 811 प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बहेड़ी, दामखोदा व शेरगढ़ समेत बहेड़ी नगर पालिका और क्षेत्र की नगर पंचायतों में लगभग 78 प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं।

यह भी पढ़े : एसिड अटैक : बरेली में दंत चिकित्सक के बच्चों पर हुआ एसिड अटैक, हमलावर ने घर में घुसकर की वारदात