दिल्ली और बेंगलुरु के स्कूलों को बम धमकी, अभिभावकों में मचा हड़कंप

नई दिल्ली / बेंगलुरु । देश की राजधानी दिल्ली और आईटी हब बेंगलुरु में आज एक बार फिर से स्कूलों को बम धमकियों ने दहला दिया। दिल्ली के विभिन्न इलाकों के 20 से अधिक स्कूलों को शुक्रवार सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, वहीं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के भी करीब 40 निजी स्कूलों को इसी तरह के थ्रेट मेल प्राप्त हुए हैं।

इन धमकियों के बाद दोनों शहरों में हड़कंप मच गया। दिल्ली में पश्चिम विहार और रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल समेत कई नामचीन शिक्षण संस्थानों को मेल मिले, जिसके तुरंत बाद स्कूलों को खाली करवाया गया और सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई।

दिल्ली फायर सर्विस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और अब तक दस से ज्यादा स्कूलों में जांच पूरी कर ली गई है। पुलिस फिलहाल इन ईमेल्स की स्रोत की पहचान करने में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन धमकियों के पीछे किसका हाथ है।

बेंगलुरु में भी 40 स्कूलों को धमकी

इसी तरह बेंगलुरु में भी आरआर नगर और केंगेरी जैसे इलाकों के निजी स्कूलों में धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। कर्नाटक पुलिस ने भी स्कूल परिसरों को खाली करवाकर तलाशी अभियान शुरू किया है। फिलहाल सभी स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले पर दिल्ली की पूर्व सीएम एवं शिक्षा मंत्री और विधायक आतिशी मार्लेना ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा –
“आज 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं! सोचिए, बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को कितना सदमा झेलना पड़ रहा होगा। दिल्ली में भाजपा के हाथ में शासन के चारों इंजन हैं, फिर भी वह हमारे बच्चों को कोई सुरक्षा नहीं दे पा रही है। ये स्तब्ध करने वाला है।”

लगातार मिल रही हैं धमकियां

पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों को बम धमकियों के मेल मिलना एक चिंताजनक चलन बन गया है। इसी सप्ताह के पहले तीन दिन में 11 स्कूलों और एक कॉलेज को ऐसे ही धमकी भरे मेल मिले थे। अब शुक्रवार को एक बार फिर 20 से अधिक स्कूल निशाने पर आए हैं।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

दिल्ली पुलिस और साइबर सेल इन ईमेल्स के सोर्स की जांच में लगी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मेल विदेशी सर्वर से भेजे गए हो सकते हैं, जिससे जांच को और जटिल बना दिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल हर मेल को गंभीरता से लिया जा रहा है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।

अभिभावकों में दहशत

इन धमकियों के कारण बच्चों के अभिभावकों में भारी दहशत का माहौल है। कई अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है और सरकार से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की अपील की है।