कोलकाता की भवानीपुर सीट पर बड़े अंतर से ममता बनर्जी की जीत के बाद उनके कालीघाट स्थित आवास के पास बैनर पोस्टर लगने लगे हैं जिनमें उन्हें मां दुर्गा के महिषासुर मर्दिनी की तरह ‘मोदी-शाह-सुर मर्दिनी’ के तौर पर दिखाया जा रहा है। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

ममता के कई तस्वीरें आई सामने
एक तस्वीर सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री ममता के आवास के पास कोलकाता पुलिस की कई गाड़ियां लगी हुई हैं और उसके ठीक ऊपर एक बैनर लगाया गया है जिसमें बाएं कोने पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का चुनाव चिह्न है। बीच में ममता बनर्जी की कई तस्वीरें हैं जिसमें एक में उन्होंने माइक पकड़ी है, दूसरे में हाथ जोड़ा है और तीसरी में विजय का प्रतीक दिखा रही हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा हुआ है ‘मोदी-शाह-सुर मर्दिनी’। उक्त बैनर 83 नंबर वार्ड तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: विपक्षी नेताओं को गैरकानूनी तरीके से रोका जाना लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ-गहलोत
फिलहाल पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां की जा रही हैं। मां दुर्गा को महिषासुरमर्दिनि कहा जाता है क्योंकि उन्होंने महिषासुर का वध किया था। अब उसी तर्ज पर ममता बनर्जी को मोदी शाह सुर मर्दिनी लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को असुर के तौर पर दिखाने की कोशिश की गई है, जो नये राजनीतिक विवाद की वजह बन सकता है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					