अयोध्या रामलीला: शाहबाज बोले मेरा सौभाग्य है कि मैं रावण का किरदार निभा रहा हूं…

अयोध्या की रामलीला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी, अयोध्या शोध संस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से हो रही है और अयोध्या की रामलीला मेरी मां फाउंडेशन के सौजन्य से हो रही है।

इस रामलीला के मुख्य संरक्षक सांसद व बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जी है। अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) जी ने बोला कि मेरा सौभाग्य है कि भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि में मैं यह रामलीला करवा रहा हूं। फिल्म स्टार विन्दु दारा सिंह जी ने बोला कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि में अयोध्या की रामलीला में मैं हनुमान का किरदार निभा रहा हूं और जैसे तुलसीदास जी ने रामलीलाएं करी थी रामायण को दुनिया के हर कोने में फैलाया था। ऐसे ही अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी)  रामलीला को करने में लगे हुए है ताकि यह रामलीला दुनिया के हर कोने में जितने भी भगवान श्रीराम जी के भक्त है उन तक पहुंचे। फिल्म स्टार अवतार गिल ने बोला कि मुझे बड़ी खुशी है और मेरा सौभाग्य है कि मैं भगवान श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या की रामलीला मैं विभिन्न किरदार निभा रहा हूं और इस रामलीला की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

फिल्म स्टार शाहबाज खान जी ने बोला कि मेरा सौभाग्य है कि अयोध्या की रामलीला में मैं रावण का किरदार निभा रहा हूं और सुभाष मलिक ( जी के साथ में कई सालों से रामलीला करता आया हूं और सुभाष मलिक  कई सालों से बहुत सुंदर रामलीला करवाते आए है। सुभाष मलिक (बॉबी) जी ने बताया कि इस रामलीला में मुख्य भूमिका में सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी जी अंगद की और सांसद (गोरखपुर) और फिल्म स्टार रवि किशन जी भरत की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म स्टार विन्दु दारा सिंह हनुमान जी के रूप में, फिल्म स्टार असरानी नराद मुनी जी के रूप में, फिल्म स्टार रज़ा मुराद जी अहिरावण जी के रूप में, फिल्म स्टार शाहबाज खान जी रावण जी के रूप में नजर आएंगे, फिल्म स्टार अवतार गिल जी सुबहुं और जनक के किरदार में, फिल्म स्टार राजेश पुरी जी सुतिकसं और निषादराज के किरदार में, अभिनेत्री रितु शिवपुरी जी केकई के किरदार में, अभिनेता राकेश बेदी जी विभीषण के किरदार मे, अभिनेता राकेश बेदी जी की बेटी सुलोचना के किरदार में नजर आएंगी और फिल्म स्टार सुरेन्द्र पाल सिंह जी विभिन्न किरदारों में नजर आएंगे। अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी)  ने बोला कि अयोध्या की रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की स्वीकृति बिल्कुल नहीं है। रामलीला को सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा और रामलीला समाप्त होने के बाद रिकॉर्ड करके 14 भाषाओं में कन्वर्ट करके यूट्यूब पर दिखाया जाएगा। इस रामलीला का मंचन लक्ष्मण किला ( सरयू नदी तट), अयोध्या में होगा। अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) जी ने बताया कि अयोध्या की रामलीला का लाइव टेलीकास्ट शाम 7 बजे से 10 बजे डीडी भारती और रिपीट टेलीकास्ट अगले दिन शाम 3 बजे से 6 बजे डीडी नेशनल पर देख सकते है।