बिहार चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। वहीँ, जनसभाओं में होने वाला बड़ा हमला सभी की चिंता का विषय है. कई बड़े राजनीतिक दिग्गज इस चुनावी महासंग्राम में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। इसी चुनावी दंगल के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको सुनकर प्रशासन के भी होश फाक्ते हो गए है। दरअसल, ख़ुफ़िया रिपोर्ट में बड़े नेताओं के चुनावी सभा में हमले होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस जानकारी के बाद से ही प्रशासन हाई अलर्ट पर है।

बिहार चुनाव
दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय को बड़े नेताओं की रैली में हमले होने की जानकारी मिली है। इस जानकारी के बाद से ही प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की नए सिरे से समीक्षा करना शुरू कर दिया है। सभी जिलों के एसपी और सभी रेंज के आईजी-डीआईजी को हाई अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़े: देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिये अनशन पर बैठे हैं परमहंसदास, अब मनाने में जुटा प्रशासन
पुलिस मुख्यालय ने अपने पत्र में कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी, डिप्टी सीएम सुशील मोदी के रैली में कोई अनहोनी हो सकती है, इसलिए इन नेताओं की रैली में अतिरिक्त चौकसी बरती जाए। इसके अलावा, सीएम नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव की रैली को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार को लेकर कई राष्ट्रीय नेता आ रहे हैं। इस दौरान भीड़ होगी। इसे देखते हुए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये हैं।
आपको बता दें कि इसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं की रैलियां होनी है। इन रैलियों को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश सुनाया है।
आगामी 23 अक्टूबर को सूबे में पीएम मोदी और राहुल गांधी एक साथ दहाड़ते नजर आने वाले हैं। पीएम मोदी की 23 अक्टूबर की पहली सभा सासाराम में है। उसके बाद वह गया और भागलपुर में सभा करेंगे। 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में तीसरी रैली करेंगे। एक नवम्बर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में रैली करेंगे। 3 नवम्बर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में होगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine