देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिये अनशन पर बैठे हैं परमहंसदास, अब मनाने में जुटा प्रशासन

अयोध्या। श्री रामनगरी के अनशनकारी संत को सातवें दिन मनाने पहुंचा जिला प्रशासन नाकामयाब रहा। अयोध्या जिले के राम नगरी में पिछले सात दिनों से अनशन कर रहे तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास को जिला प्रशासन मनाने पहुंचा था। लेकिन परमहंस दास जी ने कहा कि मामला केंद्र सरकार से जुड़ा होने के चलते जब तक केंद्र से जुड़ा कोई प्रतिनिधि अपनी बात रखने नहीं आएगा तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।

बता दें कि महंत परमहंस दास पिछले सात दिनों से अनशन पर हैं उनके साथ आधा दर्जन से अधिक साधु-संत अनशन पर बैठे हैं। चिकित्सकों ने उनका परीक्षण किया है सातवें दिन महंत का वजन सात किलोग्राम कम हुआ है। इससे चिकित्सकों ने प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी है समझा जाता है कि महंत परमहंस दास को देर सबेर प्रशासन जबरिया गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा सकता है। महंत परमहंस दास का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहेंगे तो देश को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देंगे। प्रशासन की तरफ से एडीएम सिटी डॉ. वैभव शर्मा, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट, सीओ अयोध्या आरके राय, कोतवाल अयोध्या आशुतोष मिश्र शामिल रहे।