अतीक अहमद की बहन आयशा पहुंची सुप्रीम कोर्ट, रिटायर्ड जज से मर्डर की निष्पक्ष जांच की मांग की

माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की बहन आयशा नूरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने भाई के मर्डर की निष्पक्ष जांच की मांग की है. आयशा नूरी ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश या एक स्वतंत्र एजेंसी से मर्डर केस की जांच कराई जाए. आयशा ने अतीक के बेटे के एनकाउंटर के मामले की भी जांच की मांग की है.

बता दें कि 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस हिरासत में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...