जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा: केमिकल टैंकर-ट्रेलर की टक्कर से मची तबाही, 1 किमी तक फैली आग

जयपुर। राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे (NH-48) पर रविवार रात भयावह हादसा हो गया। पावटा क्षेत्र में केमिकल से भरे एक टैंकर और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत के बाद टैंकर से केमिकल का रिसाव हो गया, जिससे देखते ही देखते सड़क पर भीषण आग फैल गई। आग का दायरा करीब एक किलोमीटर तक फैल गया। गनीमत रही कि दोनों वाहनों के चालक समय रहते बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।

टक्कर के बाद पलटा टैंकर, केमिकल रिसाव से लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पावटा बस स्टैंड के पास जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा केमिकल टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर दिल्ली से जयपुर जा रहे ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर हाईवे पर पलट गया। इसके बाद टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर फैल गया और चिंगारी लगते ही आग भड़क उठी, जो तेजी से फैलती चली गई।

एक किलोमीटर तक फैली लपटें, ट्रैफिक पूरी तरह ठप

केमिकल रिसाव के कारण आग सड़क पर बहते हुए करीब एक किलोमीटर तक फैल गई। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने तुरंत हाईवे पर यातायात रोक दिया। इसके चलते दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

आग की सूचना मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को अलर्ट किया गया। पावटा के साथ-साथ बहरोड़, नीमराणा और शाहजहांपुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। करीब आधा दर्जन दमकल वाहनों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पहले भी हो चुके हैं बड़े हादसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि जयपुर-दिल्ली हाईवे पर इससे पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद लापरवाही कम नहीं हो रही। तेज रफ्तार और भारी वाहनों की अनदेखी के कारण आमजन को बार-बार नुकसान उठाना पड़ता है।

पुलिस का बयान

प्रागपुरा थानाधिकारी भजनाराम चौधरी ने बताया कि रविवार रात केमिकल से भरे टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत हुई थी। टैंकर बेकाबू होकर ट्रेलर से टकराया, जिसके बाद केमिकल सड़क पर फैल गया और आग लग गई। आग सड़क पर फैले केमिकल के कारण तेजी से बढ़ती चली गई और विकराल रूप ले लिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...