खेलते समय कनेर का जहरीला फल खाने से तीन मासूमों की मौत

वाराणसी। वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में खेलते समय जहरीला फल खाने से तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना करधना इलाके की है, जहां रविवार को कुछ बच्चे आपस में खेल रहे थे।

पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) आकाश पटेल ने बताया कि खेल के दौरान तीन बच्चों ने अनजाने में कनेर का फल खा लिया, जो अत्यंत जहरीला होता है। फल खाने के कुछ ही देर बाद तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए ले जाने का प्रयास किया, लेकिन दो बच्चों की उसी दिन मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

तीसरे बच्चे को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई।

डीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि लंका थाना पुलिस द्वारा पंचनामा समेत अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मृत बच्चों के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने वह फल नहीं खाया था और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। एहतियातन सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, परिजनों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। प्रथम दृष्टया यह मामला बच्चों द्वारा खेलते समय अनजाने में जहरीला फल खाने का प्रतीत होता है। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है और पुलिस निगरानी बनाए हुए है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...