नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध की दो अलग-अलग घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। एक ओर वेलकम इलाके में चाकूबाजी की वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी नगर में एक युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी मां, बहन और नाबालिग भाई की हत्या कर दी।
वेलकम इलाके में चाकू से हमला
पुलिस के मुताबिक, वेलकम थाना क्षेत्र में 5 जनवरी की रात करीब 10:02 बजे कूड़ा खट्टा, पीली मिट्टी इलाके में दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।
एक युवक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती
इलाज के दौरान 18 वर्षीय अरमान पुत्र मोहम्मद जाहिद, निवासी जेएमसी, वेलकम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल 18 वर्षीय अल्ताफ अली पुत्र शमीम, निवासी जेएमसी, वेलकम का जीटीबी अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वेलकम थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
लक्ष्मी नगर में दिल दहला देने वाली वारदात
इसी बीच पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 23 वर्षीय युवक यशवीर सिंह ने अपनी मां, बहन और नाबालिग भाई की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आर्थिक तंगी बनी हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, यशवीर सिंह सुभाष चौक, लक्ष्मी नगर का निवासी है। उसने सोमवार शाम करीब 5 बजे लक्ष्मी नगर थाने में आत्मसमर्पण किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि परिवार गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा था। उसके पिता ट्रक चालक हैं और पिछले छह महीने से परिवार के साथ नहीं रह रहे थे। आरोपी ने यह भी दावा किया कि उसने करीब 1.5 करोड़ रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी ले रखी थी और वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine