कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर अजित पवार ने दिया ऐसा बयान की विपक्षी एकता को लगा बड़ा झटका, जानें क्या कहा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर देश का सियासी पारा गरमाया हुआ है। लगातार इसे लेकर बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के एनसीपी नेता अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह यूपीए की भारत जोड़ो यात्रा नहीं है और वे हमसे इसे लेकर नहीं पूछेंगे, लेकिन ये एक लंबी यात्रा है।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बयान सामने आया है। पत्रकारों ने पवार से पूछा कि क्या कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 2024 के नतीजे को प्रभावित करेगी? इस सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा अपने दम पर शुरू की है। यह यूपीए की भारत जोड़ो यात्रा नहीं है और वे हमसे इसे लेकर नहीं पूछेंगे, लेकिन ये एक लंबी यात्रा है।

वहीं अजित पवार ने दिल्ली में पार्टी के सम्मलेन में भाषण छोड़ने और कार्यक्रम को बीच में छोड़ने की खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मीडिया भ्रामक खबरें दिखा रहा है। मैंने नहीं बोला न कि किसी नेता ने बोला। पवार ने कहा कि मैंने मराठी मीडिया से बात की और मामले की जानकारी दी।

उमा भारती बोलीं- ‘काशी और मथुरा पर कोर्ट से बाहर समझौता कर ले मुस्लिम समाज’

गौर हो कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस की यह यात्रा तमिलनाडु से शुरू होकर केरल, कर्नाटक होते हुए जम्मू-कश्मीर तक जाएगी। राहुल अपनी यात्रा के दौरान आम नागरिकों से भी बातचीत कर रहे हैं। मौजूदा समय में तमिलनाडु से शुरू हुई कांग्रेस की यह यात्रा अब केरल में पहुंच चुकी है।