पाक: आतंकी हमले के बाद चीनी इंजीनियरों ने हाथ में उठाई एके47, क्षेत्र में दहशत का माहौल

पाकिस्तान के अपर कोहिस्तान में आतंकवादी हमला होने के बाद अब चाइना-पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर के चीनी इंजीनियर आतंकवादियों से इतना डर गए हैं कि वह साथ में एके-47 लेकर काम कर रहे हैं।

चीनी इंजीनियरों पर हुआ था आतंकी हमला

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के अपर कोहिस्तान में दासू बांध परियोजना पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले में 9 चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई थी। इसके बाद चीनी फर्म के सभी कर्मचारियों को निलंबित करते हुए वापस बुला लिया था। साथ ही कहा है कि वह खुद इस मामले की जांच करवाएंगे।

इसके बाद से चाइना-पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर पर काम कर रहे चीन के वर्कर्स में दहशत का माहौल है। कड़ी सुरक्षा के बीच इन्हें काम पर ले जाया जा रहा है। चीनी वर्कर्स सिर्फ पाकिस्तान की सेना के भरोसे नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए खुद हथियार रखे हैं। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि चीनी वर्कर्स एके-47 लेकर लेकर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बंगाल हिंसा: हाईकोर्ट में आयोग की रिपोर्ट पर ममता सरकार ने दिया बड़ा बयान, लगाए गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर भी चीनी वर्कर्स के हथियार लेकर काम करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं और इसने एक नई बहस शुरू कर दी है। बता दें कि चीन कई अरबों रुपये लगाकर पाकिस्तान में काफी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसमें सबसे अहम कॉरिडोर ही है, इसके अलावा भी पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में जारी बड़े प्रोजेक्ट में चीन का इन्वेस्टमेंट है।