अभिषेक बनर्जी के चश्मे की कीमत 86,600 रुपये? बीजेपी नेता ने कहा- चुप रहो, मैं तुम्हारी जीभ खींचकर बाहर निकाल दूंगा

एसएससी भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी और फिर गाय तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल गिरफ्तारी जैसी घटनाओँ ने विपक्ष के हौसले बुलंद कर दिए हैं और वो बेहद ही आक्रमक तरीके से सरकार पर हमलावर हैं। टीएमसी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी विपक्ष का मुकाबला करने के लिए कड़े शब्दों में हमला बोल रहे हैं। इस बीच बीजेपी अभिषेक पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। डायमंड हार्बर सांसद पर विपक्ष के हमले तेज हो गए हैं। हाल ही में बीजेपी नेता रथिंद्र बोस ने अपने फेसबुक पोस्ट में अभिषेक और उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले चश्मे की एक तस्वीर साझा की।

उस पोस्ट में उन्होंने कहा था कि अभिषेक के चश्मे की कीमत 86,600 रुपये है। बीजेपी नेता ने पोस्ट में लिखा, ‘चुप रहो! अगर मैं राजनीति में नहीं होता तो तुम्हारे मुंह से तुम्हारी जीभ खींचकर बाहर निकाल देता। सिर्फ साजिश कर रहे हैं, सिर्फ साजिश कर रहे हैं। यदि तुम मुझ पर स्याही डालोगे, तो मैं कोलतार डाल दूंगा। एक ही सवाल है – क्या आपकी आंखें इतनी महंगी हैं कि आपको 86,000 रुपए का चश्मा पहनना पड़ रहा है? जबकि बेरोजगार युवाओं का जीवन, उनके परिवारों का जीवन, जिन्हें वह नौकरी नहीं मिली, क्या उनकी कोई कीमत नहीं है?

नवीन जिंदल ने लिखा जय श्रीराम, जवाब में मिली ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी

कोयला तस्करी मामले में ईडी के नोटिस पर अभिषेक कुछ दिन पहले कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश हुए थे। टीएमसी सांसद की भाभी मेनका गंभीर को भी दिल्ली तलब किया गया है। लेकिन मेनका ने ईडी के समन को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का रुख किया था। उसके बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि अभिषेक की भाभी से दिल्ली में नहीं कोलकाता में पूछताछ की जाए। शनिवार की रात मेनका गंभीर को बैंकॉक जाते समय कोलकाता एयरपोर्ट पर रोका गया। इमिग्रेशन विभाग के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।