लखनऊ। इंदिरानगर आवासीय महासमिति की ओर से शनिवार को कोरोना योद्धा सम्मान रघुवर पैलेस फरीदी नगर, चांदन इंदिरा नगर, लखनऊ में आयोजित किया गया। महासमिति द्वारा करोना महामारी पर काबू पाने के लिए सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवी, पार्षद, नागरिक सुरक्षा संगठन, पत्रकार बंधु, डॉक्टर, पुलिस एवं नगर निगम के स्वच्छता सेवक कर्मियों को करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि हास्य कवि सर्वेश अस्थाना तथा विशेष अतिथि जवाहर भवन इंदिरा भवन के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे रहे। कार्यक्रम का संचालन इंद्रा नगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने किया। महासचिव बच्चा ने बताया की 33 समाजसेवियों , 14 नागरिक सुरक्षा सदस्यों, इंदिरा नगर के 10 वार्डों के पार्षदों को, 4 पुलिस अधिकारियों को, 10 पत्रकार बंधुओं को, 22 स्वच्छता कर्मचारियों को सम्मान दिया गया।
पार्षद रामकुमार वर्मा, दिलीप श्रीवास्तव को कोरोना योद्धा सम्मान
मुख्य रूप से सम्मानित होने वाले देवी शरण त्रिपाठी, विजय सिंह कनौजिया, सरिता वर्मा, सविता शुक्ला, समाजसेवी संज्ञा शर्मा, सुनील यादव, प्रदीप सिंह गुड्डू , केआर पाल, सीता नेगी, बीके मौर्या, नितिन सिंह पटेल, डा आकांक्षा उपाध्याय, डॉ शशि वर्मा, डा आरपी सिंह, पुलिस के अधिकारी अवनीस्वर चंद्र श्रीवास्तव, सरिता शुक्ला, रामकेवल वर्मा, सुभाष शर्मा, गंगा शरण श्रीवास्तव, पीके जैन, अच्छे लाल वर्मा, पार्षदों में रामकुमार वर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, भुर्गनाथ शुक्ला, पूर्व पार्षद पी एन सिंह, पूर्व पार्षद राम मोहन अग्रवाल, नगर निगम में स्वच्छता से जुड़े लोगों में आशीष बाजपेई, राकेश वर्मा रूपसेन उध्याय आदि आज लोगों को सम्मानित किया गया।
सर्वेश की हास्य कविताओं ने किया लोटपोट
सम्मान के दौरान हास्य कवि मुकुल महान सर्वेश अस्थाना एवं सोनी मिश्रा ने अपनी कविताओं से सभी को ओत प्रोत कर दिया कर दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महासमिति के संयुक्त सचिव अजयपाल सिंह ने दिया।