नई दिल्ली। हाथरस कांड में एसआईटी की जांच पूरी होने के बाद शनिवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्विट करते हुए कहा कि मैं हाथरस की गुड़िया के परिवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर साथ रखने को तैयार हूं।

उन्होंने यह भी लिखा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़ौफ़ में पीड़ित परिवार को रहने की ज़रूरत नही। उन्होंने राजेश महापात्रा के ट्विट का जवाब देते हुए अपने ट्विट पर इस बात को लिखा है।
हाथरस के चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और मौत के मामले में सीबीआई की जांच चल रही है जबकि एसआईटी की जांच पूरी हो जाने की खबरें आई हैं। सीबीआई की टीम लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है, मामले से जुड़े अहम सबूत जुटा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine