भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड के सामने 368 रनों का टारगेट था, लेकिन उसकी पूरी टीम 210 रन पर ढेर हो गई।
सीरीज में 2-1 से आगे भारत
भारत अब इस सीरीज में 2-1 से आगे है। ओवल के मैदान पर भारत को यह जीत 50 साल बाद मिली है। मैच के हीरो भले भारत के गेंदबाज रहे, लेकिन दूसरी पारी में शानदार शतक बनाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम की यादगार जीत में उमेश यादव ने 3, जबकि जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए।
इंग्लैंड के मध्यक्रम हुआ पूरी तरह ढेर
एक समय इंग्लैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। ऐसा लग भी रहा था कि शायद टीम मैच ड्रॉ कराने में सफल रहेगी। लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। मध्यक्रम में टीम का एक भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका। इंग्लैंड ने 52 रनों के भीतर एक के बाद एक अपने 6 विकेट गंवाए। यहां से भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को वापसी का मौका नहीं दिया और शानदार जीत दर्ज की।
पोर्नोग्राफी मामले में हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस को दिया तगड़ा झटका, नहीं सुनी कोई दलील
बुमराह ने पूरे किए 100 विकेट
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने सिर्फ 24 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव के नाम पर दर्ज था। कपिल के बाद इरफान पठान, मोहम्मद शमी और जवागल श्रीनाथ के नाम आते हैं।