पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सूबे में हुई सियासी हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच जारी जंग में अब कांग्रेस ने भी एंट्री मारी है। दरअसल, बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्टी सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सूबे की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई हिंसक घटना का मुद्दा उठाया है। अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने की मांग की है।

अधीर रंजन ने ममता को पत्र लिखकर की कार्रवाई करने की मांग
ममता को लिखे पत्र में अधीर रंजन ने कहा कि मैं आपका ध्यान सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से दिन के उजाले में मुर्शिदाबाद में गुरुवार को की गई हिंसा की तरफ आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों को क्षतिग्रस्त किया गया और लूटा गया।
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये लूट और हिंसा स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में हुआ। इलाके में अनिश्चितता की स्थिति उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है। आपसे मामले में हस्तक्षेप की अपील है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके। इस पत्र की प्रति उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव व गृह सचिव के अलावा मुर्शिदाबाद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी भेजा है।
यह भी पढ़ें: केंद्र की मुद्रीकरण नीति पर चिदंबरम ने खड़े किये सवाल, वित्त मंत्री से लीज पर मांगा उनका मकान
उल्लेखनीय है कि अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को यह पत्र ऐसे वक्त में लिखा है, जब पहले ही राज्य में हिंसा को लेकर बीजेपी-तृणमूल आमने सामने हैं और कोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। दो दिन पहले ही ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा की सीबीआई जांच को चुनौती दी। जिसके अगले दिन यानी गुरुवार को बीजेपी ने राज्य सरकार पर हमला बोला।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					