उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधाससभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल जनता के बीच पैठ बनाने की कवायद में जुटे हैं। ये दल लागातार राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने रामलला की नगरी अयोध्या और सुल्तानपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया है। इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पार्टी मुखिया असदुद्दीन ओवैसी 7 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर यूपी आ रहे हैं।

ओवैसी के दौरे को लेकर प्रवक्ता ने दी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार, असदुद्दीन ओवैसी अयोध्या के रुदौली और सुल्तानपुर में होने वाले एआईएमआईएम के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात भी करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता आसिम वकार ने बताया कि ओवैसी रूदौली कस्बे में 7 सितंबर को वंचित शोषित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 8 सितंबर को सुल्तानपुर में कार्यक्रम है। फिर दौरे के आखिरी दिन यानी 9 सितंबर को ओवैसी बाराबंकी जाएंगे।
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के भाई की वजह से अखिलेश पर भड़के चाचा शिवपाल, लगाए गंभीर आरोप
आपको बता दें कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी बीजेपी से अलग हुए ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन कर सियासी दंगल में उतर रहे हैं। उनके दल ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। राजभर ने छोटे राजनीतिक दलों को मिलाकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है। इस मोर्चा में ओवैसी की पार्टी समेत 9 अन्य राजनीतिक दल भी शामिल हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					