कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने वाली सुष्मिता देव ने मंगलवार को कहा कि मुझे कांग्रेस नेतृत्व से कोई गिला-शिकवा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह टीएमसी में बिना किसी शर्त के शामिल हुई हैं।
सुष्मिता देव ने कहा- राहुल-मामता दोनों को खूबियां
कांग्रेस महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष सुष्मिता देव ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगी वह उसे स्वीकार करेंगी।
कांग्रेस छोड़ने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब तो नहीं दिया लेकिन कहा कि मैंने सिर्फ प्लेटफॉर्म बदला है काम और विचारधारा के साथ कोई समझौता नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व में काम किया अब वह ममता के नेतृत्व में काम करेंगी। सुष्मिता ने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी दोनों नेताओं में खूबियां हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस उनके लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है।
यह भी पढ़ें: निचली अदालतों के जजों की सुरक्षा को लेकर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, सुनाया बड़ा आदेश
सुष्मिता देव के साथ आज टीएमसी सांसद डेरेकओ ब्रायन भी प्रेसवार्ता में मौजूद थे। डेरेक ने कहा कि जो भी प्रतिभाशाली लोग ममता बनर्जी के साथ काम करना चाहते हैं उनका वह स्वागत करते हैं। उनकी मंशा किसी पार्टी को तोड़ने की नहीं है।
डेरेक ने कहा कि ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से 20 अगस्त को आयोजित की जा रही बैठक में शिरकत भी करेंगी।