उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी के जून माह में रिटायरमेंट के बाद अगले पुलिस महानिदेशक का चयन होना है। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की दृष्टि से पुलिस महानिदेशक पद पर नये नाम का चयन अहम हो गया है।
पुलिस महानिदेशक के चयन को लेकर इन नामों पर हो रही चर्चा
हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं और इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों में से किसी एक नाम का चयन पुलिस महानिदेशक पद पर किया जाएगा। इस पद के लिए विश्वजीत महापात्रा, जीएल मीणा, आरके विश्वकर्मा, डॉ देवेंद्र सिंह चौहान, आनंद कुमार, मुकुल गोयल, अनिल कुमार अग्रवाल और डॉक्टर आरपी सिंह जैसे नाम दावेदारों की सूची में शामिल है।
शासन, सत्ता और राजनीति के महारथियों की माने तो सन् 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल और 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉक्टर आरके विश्वकर्मा का नाम सबसे ऊपर है। इसके बाद डॉक्टर आरपी सिंह और सुजान कुमार सिंह का नाम वरीयता में बना हुआ है।
फिलहाल, वर्तमान पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने भी कुछ नामों पर चर्चा करते हुए मौजूदा उत्तर प्रदेश के हालात एवं स्थिति को देखकर निर्णय लेना उचित बताया है। आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से पुलिस महानिदेशक पद पर चयन बेहद अहम हो जाता है और इसके लिए निष्पक्ष, साफ-सुथरी छवि और त्वरित निर्णय करने वाले व्यक्तित्व की तलाश की जा रही है।
30 जून को पुलिस महानिदेशक के रिटायरमेंट के पहले इस बार कोई विदाई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसको लेकर पहले से ही सूचना प्रेषित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:बिहार के साथी यूपी में बने दुश्मन, योगी सरकार पर हमला करते हुए जेडीयू ने किया बड़ा ऐलान
बता दें कि हितेश चंद्र ने पुलिस महानिदेशक के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश एसटीएफ और उत्तर प्रदेश एटीएस को बेहद मजबूत किया। उन्होंने अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार के साथ विभिन्न संगठनात्मक कार्य कर पुलिस विभाग की उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया।