योगी के मंत्री ने मुस्लिमों से की अपील,कहा- ‘शिवलिंग सिद्ध होने पर…’

उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी (Varanasi) की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के मामले की सुनवाई आज (शुकवार को) सुप्रीम कोर्ट (SC) में होनी है. इस बीच, योगी सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल (Ravindra Jaiswal) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट में सिद्ध हो जाए कि ज्ञानवापी में जो मिला है वो शिवलिंग है तो मुस्लिमों को मस्जिद को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए.

मुस्लिम पक्ष ज्ञानवापी से दावा छोड़े

ज्ञानवापी मस्जिद पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री रवींद्र जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग है. अगर कोर्ट में वो शिवलिंग सिद्ध हो जाता है तो मुस्लिम पक्ष ज्ञानवापी से दावा छोड़ दे. मुस्लिम पक्ष हिंदुओं को ज्ञानवापी सौंप दे. इससे हिंदू-मुस्लिम भाईचारा का सबसे बड़ा उदाहरण साबित होगा. गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मुस्लिम भाइयों को आगे आना चाहिए.

जानें ज्ञानवापी मस्जिद की बताकर शेयर की जा रही इस तस्वीर का सच?

मुस्लिम भाई हिंदुओं को सौंप दें ज्ञानवापी

कैबिनेट मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, वहां शिवलिंग है. ये अलग बात है कि इसको पक्का नहीं माना जा रहा है क्योंकि मामला कोर्ट में है. अगर उसमें भगवान शिव का स्थान है, तो देश के मुसलमान भाइयों से निवेदन करना चाहता हूं कि वो इसे हिंदुओं को सौंप दें. मैं इसलिए ऐसा कह रहा हूं क्योंकि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई जाने वाली जगह से मेरी समझ से उनकी प्रार्थना भी ऊपर वाला स्वीकार नहीं करता है. देशभर में कई मंदिर तोड़े गए, उससे एक वर्ग को आघात तो लगा ही है.