उत्तराखंड का मौसम : आज बदलेगा मौसम, देहरादून समेत पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में देहरादून समेत 5 जिलों में आज शुक्रवार को भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के साथ-साथ नैनीताल जिले में वर्षा और गर्जना का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी और चम्पावत जिले के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

यह भीं पढ़े : उत्तराखंड विधानसभा सत्र : गरमाया स्मार्ट सिटी का मुद्दा, मंत्री और कांग्रेस विधायक के बीच हुई जमकर नोक-झोंक

जबकि, अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी हल्की वर्षा हो सकती हैं। इससे बीते कुछ दिनों से हो रही मैदानी इलाकों में गर्मी से भी लोगों को राहत मिल सकती है। वर्षा न होने के कारण मैदानी इलाकों में लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो गया था। बीते दिन बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है।

यह भीं पढ़े : डेंगू : उत्तराखंड में पिछले 5 सालों अबतक में डेंगू से हुई सबसे अधिक मौतें, देहरादून में 11 लोगों मौतें दर्ज