पड़ोसी मुल्क में ‘पठान’ की रिलीज से पहले बुलंद हुए विरोध के स्वर, बांग्लादेशी अभिनेता ने जताई आपत्ति

शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। यह फिल्म शाहरुख के फैंस को खूब पसंद आ रही है और वह पठान को एक नहीं बल्कि 3 से 4 बार सिनेमाघरों में जाकर देख रहे हैं। पठान के जरिए शाहरुख खान ने सिनेमाघरों में चार साल बाद वापसी की है। इससे पहले वह आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो कि फ्लॉप रही थी। लेकिन पठान ने तो रिलीज से पहले ही बज बना लिया था। इस फिल्म के गाने बेशरम रंग ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। पठान भारत में रिलीज होने के साथ-साथ विदेशों से भी कमाई कर रही है। वहीं यह फिल्म बांग्लादेश में भी 24 फरवरी को रिलीज की जाएगी, लेकिन इसको लेकर वहां के एक अभिनेता ने सवाल उठाए हैं।

बांग्लादेश के लोग 24 फरवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस दिन शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पड़ोसी देश बांग्लादेश में आठ साल के बाद भारतीय फिल्म पठान रिलीज होने जा रही है, लेकिन यह बात बांग्लादेशी अभिनेता डिपजोल को पसंद नहीं आई है और उन्होंने इसका विरोध जताया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार डिपजोल ने मीडिया से बात करते हुए अपना गुस्सा व्यक्त किया। उन्होंने कहा बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री दर्शकों के हर वर्ग का मनोरंजन करने के लिए क्वालिटी वाली फिल्में लाने की कोशिश कर रहा है। अभिनेता ने दावा किया कि अगर हिंदी फिल्मों को इम्पोर्ट किया जाता है तो इससे उनकी अपनी फिल्में बुरी तरह से प्रभावित होंगी। बता दें कि डिपजोल अपनी पांच फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वह इस बात से खुश नहीं हैं कि भारतीय फिल्म बांग्लादेश में रिलीज हो।

उन्होंने कहा है हाल ही में कुछ बांग्लादेशी फिल्मों ने सिनेमाघरों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे थिएटर्स में दर्शक भी बढ़े हैं। उनका कहना है कि बांग्लादेश के दर्शक परिवार के साथ फिल्में देखने पसंद करते हैं, जो कि ज्यातातर परंपराओं का पालन करती हैं, वहीं भारतीय फिल्मों का नेचर बांग्लादेश से बिल्कुल अलग है और मेल नहीं खाता है। उनका कहना है कि हिंदी फिल्मों में कई अश्लील गाने और दृश्य होते हैं जो देश की सामाजिक संस्कृति से मेल नहीं खाते हैं। ऐसे में उनके अनुसार, बांग्लादेश में फिल्में एंटरटेन करने के साथ ही  दर्शकों को साफ-सुथरा पाठ भी पढ़ाती हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के पिता पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे कांग्रेस नेता, उड़ान भरने से पहले कट गए पंख

बता दें कि पठान’ लगभग 8 साल बाद पड़ोसी देश में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। बांग्लादेश में पांच दशकों से अधिक समय से भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। साल 2015 में यह प्रतिबंध हटाया गया था और सलमान खान की ‘वांटेड’ दशकों बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी थी। लेकिन इसका वहां के कलाकारों ने फिर इस बात का विरोध जताया और अन्य कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। उनका कहा था कि इससे बांग्लादेशी मनोरंजन जगत खत्म हो जाएगा। हाल ही में काफी जद्दोजहद के बाद बांग्लादेश के सूचना मंत्रालय ने देश में हिंदी फिल्मों को रिलीज करने की मंजूरी दी थी। फिल्म से जुड़े 19 संगठनों के साथ मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बात पर सहमति जताई थी कि हर साल 10 हिंदी फिल्में बांग्लादेशी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी।