मध्य प्रदेश के सागर जिले में शनिवार सुबह एक परिवार को उस वक्त कोहराम मच गया जब उसी परिवार की तीन महिलाएं और एक छोटी लड़की कुएं में मृत पाई गईं। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों का तांता लग गया। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।
एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से दो बहनें कुएं के अंदर पास के एक लकड़ी के खंभे से बंधी रस्सियों से लटकी हुई पाई गईं, जबकि उनकी मां और एक छोटी बच्ची पानी में तैरती हुई पाई गईं। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना घटी वह देवरी पुलिस थाना क्षेत्र में आता है।
बताया जा रहा है कि कल रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए। जब मृतक महिलाओं में से एक का पति उठा तो उसने उसे गायब पाया। जब उन्होंने उसकी तलाश की तो वह कुएं में लटकी हुई मिली।
तीन महिलाएं और एक लड़की मृत पाई गईं और उनके शव बाहर निकाल लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि सभी कोणों से जांच जारी है।
राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी को सुबह करीब साढ़े सात बजे कुएं में शव मिलने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर एसडीईआरएफ की टीम ने पाया कि दो शव लटके हुए थे, जबकि एक अन्य महिला का शव पानी में तैर रहा था। उन्होंने बताया कि छह साल की एक बच्ची का शव भी तैरता हुआ मिला।
यह भी पढ़ें: कश्मीर की धरती से विरोधियों पर भड़के पीएम मोदी, आतंकियों को दे दिया अल्टीमेटम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना में दो बहनों, उनकी मां और एक बहन की बेटी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं का विवाह दो भाइयों से हुआ था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस विभिन्न एंगल के तहत मामले की जांच कर रही है।