दुकान में घुसकर बीजेपी नेता पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बीते दिन हुई बीजेपी नेता डीके गुप्ता की हत्या के मामले को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। दरअसल, इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले के कुछ अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस के अनुसार, उन्होंने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वे तीनों रिश्तेदार हैं।

पुलिस के आला अधिकारी ने इन तीनों आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है। हालांकि अभी तक पुलिस इस बात का पता नहीं लगा सकी है कि डीके गुप्ता की हत्या के पीछे की वजह क्या है। बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एडीजी आगरा अजय आनंद ने कहा कि पकड़ में आए मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके निवास पर भेजा गया है।

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके गुप्ता की हत्या उस वक्त हुई थी, जब वह नारखी इलाके के नगला बीच गांव में स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी वक्त तीन आरोपी मोटरसाइकिल से वहां आए और उन्होंने डीके गुप्ता पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार भी हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गुप्ता को आननफानन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी रोष देखने को मिला और उन्होंने सड़क पर निकलकर जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने पचोखरा टूंडला मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों की पुलिस से काफी नोकझोंक भी हुई।

मालूम हो कि जिस जगह पर इस घटना को अंजाम दिया गया, वह टुंडला विधानसभा क्षेत्र में स्थित। टुंडला में ही उप विधानसभा चुनाव भी होने हैं।