बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक गलियारों में हलचल काफी तेज है। इन्ही हलचलों के बीच महागठबंधन ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। महागठबंधन द्वारा जारी किये गए इस घोषणा पत्र का नाम ‘बदलाव के संकल्प’ दिया।

अपने घोषणा पत्र में अंकित वादों का जिक्र करते हुए इस घोषणापत्र को जारी करते तेजस्वी यादव ने कहा कि नवरात्रि का पहला दिन है और आज हम लोग कलश का स्थापना कर संकल्प लेते हैं। हमने भी अपने घर में कलश की स्थापना की है और संकल्प लिया है। ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’ ये सच होने वाला है। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हमने पहले भी कहा 10 लाख नौकरी पहले केबिनेट की बैठक में,परीक्षा केन्द्र जाने का किराया और नौकरी के लिये आवेदन निशुल्क कर देंगे।
तेजस्वी यादव ने बताया कि पूरे देश में प्रवासी मज़दूरों के लिये कर्पूरी सेवा केन्द्र खुलेगा। नियोजित शिक्षकों के लिये सामान काम सामान वेतन करेंगे। पुल पुलिया और मोडर्न हवाईअड्डा सब तैयार करेंगे। कृषि ऋणं माफ करेंगे। जीविका और आशा दीदी की मानदेय बढ़ा देंगे। बिहार में बिजली का ज्यादा उत्पादन शुरु करेंगे ताकी बाहर से महंगी बिजली नही लेनी पड़े। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि हम ठेठ बिहारी है जो कहते हैं वो करते हैं। मेरा डीएनए शुद्ध है।
घोषणा पात्र जारी करने के लिए राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में अब तक केंद्र की टीम ने आकर नहीं देखा कि बाढ़ से कितने लोग प्रभावित हुए, ऐसा लग रहा है कि बस कुर्सी पाने की होड़ में सब लोग लगे हुए हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तक केंद्र की टीम ने आकर नहीं देखा कि बाढ़ से कितने लोग प्रभावित हुए, ऐसा लग रहा है कि बस कुर्सी पाने की होड़ में सब लोग लगे हुए हैं। लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि मेरा काम सेवा का है, मेवा का नहीं है। लेकिन मेवा के लिए बिहार में 60 घोटाले हुए हैं। इसके अलावा तेजस्वी ने रोजगार को लेकर भी वादा किया। तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट में पहला दस्तखत 10 लाख देने के फैसले पर होगा।
इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यदि हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाते हैं, तो हम तीन कृषि विरोधी कानूनों को समाप्त करने के लिए पहले विधानसभा सत्र में एक विधेयक पारित करेंगे।
उन्होंने कहा कि ये नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है, ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है, ये चुनाव नए तेज बनाम फेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है, ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तीन गठबंधनों में चुनाव लड़ रही है, एक गठबंधन है जेडीयू और बीजेपी का जो आपको नजर आता है, एक गठबंधन है बीजेपी और एलजेपी का जो आप समझते हैं और एक गठबंधन है बीजेपी और ओवैसी साहब का। तीन ठगबंधन के साथ बीजेपी इस बिहार के चुनाव में उतरी है।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,सांसद मनोज झा,कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला ,प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा,सी पी आई एम एल से शशि यादव,सी पी एम अरुण मिश्रा,सी पी आई से राम बाबू कुमार मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine