भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। रैना ने पिछले दिनों कहा था कि ‘मैं ब्राह्मण हूं। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया दो धड़ में बंट गया। रैना के समर्थन में ट्विटर पर अब उतर आए हैं। ट्विटर पर हैश टैग मैं भी ब्राह्मण ट्रेंड कर रहा है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 5वें सीजन के शुरुआती मैच में रैना कमेंट्री के दौरान ये विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से ही उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। इसके बाद अब रैना के समर्थक भी एक साथ सामने आ गए हैं और उनके समर्थन में हैश टैग चला रहे हैं।
समर्थकों का मानना है कि रैना ने खुद को ब्राह्मण बताकर कुछ भी गलत नहीं किया है। उनके बयान पर जो आलोचना हो रही है वो सही नहीं है। किसी को भी रैना की बात का बुरा नहीं मानना चाहिए। गौरतलब है कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग के शुरुआती मैच में कॉमेंट्री करते हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना से एक कमेंटेटर ने दक्षिण भारत की संस्कृति को अपनाने को लेकर सवाल किया था, जिसके जवाब में रैना ने कहा था कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हें चेन्नई की संस्कृति अपनाने में काफी आसानी हुई।
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी लेंगी राहत की सांस, पति राज कुंद्रा केस में आ सकता है नया मोड़…
रैना ने कहा था कि मैं भी ब्राह्मण हूं और 2004 से चेन्नई में क्रिकेट खेलता आ रहा हूं। दक्षिण भारत की संस्कृति से मुझे काफी प्यार है। सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, अनिरुद्ध श्रीकांत और एल बालाजी के साथ क्रिकेट खेल चुका हूं। मैं आईपीएल में 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हूं। सुरेश रैना के समर्थन में लगातार अब ट्वीट हो रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि रैना ने ऐसा कुछ भी नहीं बोला है, जिससे किसी को कोई ठेस पहुंचे। अपनी जाति पर गर्व करने में कुछ भी गलत नहीं है।