सात अक्टूबर का दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये है विशेष, पढ़िये जरूर

7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

फोटो : साभार गूगल

नई दिल्ली। सरकार के मुखिया के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20वें साल में प्रवेश किया। 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 साल तक एक बड़े राज्य के मुख्यमंत्री रहे। 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे भारत के प्रधानमन्त्री बने हैं तथा वाराणसी से लोकसभा सांसद भी चुने गये।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को जन्मदिन की बधाई दी, पढ़िये संदेश में क्या कहा

बताते चलें कि इससे पूर्व वे गुजरात राज्य के 14वें मुख्यमंत्री रहे। उन्हें उनके काम के कारण गुजरात की जनता ने लगातार 4 बार (2001 से 2014 तक) मुख्यमंत्री चुना। गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त नरेन्द्र मोदी विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं और वर्तमान समय में देश के ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं।

यह भी पढ़ें

फोटो: साभार गूगल

-गुजरात के चार बार लगातार मुख्यमंत्री रहे नरेन्द्र मोदी को भाजपा ने 2013 में अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया

-मई 2014 में उनकी अगुवाई में भाजपा ने लोकसभा चुनाव लड़ा और अपने बूते पूर्ण बहुमत हासिल किया

-यह तीन दशकों के बाद पहला मौका था कि किसी एक दल को पूर्ण बहुमत मिला

-वर्ष 2001 में सात अक्टूबर को मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

-वर्ष 2002 में मोदी ने गुजरात विधान सभा चुनाव की अगुवाई की और उनके नेतृत्व में गुजरात बीजेपी के इतिहास में चुनाव में रिकॉर्ड सीटें आयीं

-वर्ष 2007 में मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने तीसरा विधान सभा चुनाव जीता और वह गुजरात के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री बने

-वर्ष 2008 में गुजरात की धरती पर टाटा नैनो का किया स्वागत, कार मैन्युफैक्चरिंग का गुजरात हब बना

-वर्ष 2012 में 26 दिसम्बर को मोदी चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने

-वर्ष 2013 में 13 सितम्बर को भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उमीदवार बनाने का निर्णय लिया गया

-वर्ष 2014 में 26 मई को मोदी ने भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

-वर्ष 2015 में 21 जून को दुनिया भर में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

-वर्ष 2019 में मोदी प्रचंड जीत के साथ लागातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने

-वर्ष 2020में सही समय पर पूर्ण लॉकडाउन लगाकर कोरोना को महामारी बनने से रोका