नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके 68वें जन्मदिन की बधाई दी। ट्विटर पर भी उन्होंने बधाई संदेश डाला। इसी के साथ पीएम मोदी ने भारत और रूस के बीच ‘विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ को मजबूत करने में उनके व्यक्तिगत योगदान की सराहना की। बताते चलें कि रूसी राष्ट्रपति ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर फोन किया था और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी थीं।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि ‘फोन कॉल में, दोनों नेताओं ने आने वाले दिनों में संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की जिसमें कोविड-19 महामारी द्वारा उत्पन्न चुनौतियां भी शामिल थीं। पीएम मोदी ने सार्वजनिक स्वास्थ्य की स्थिति के सामान्य होने के बाद जल्द से जल्द भारत में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करने की उत्सुकता व्यक्त की।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैंने अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आज उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए बात की। दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने में उनकी निजी भूमिका की सराहना की।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine