कोरोना से मिल रही देश को राहत, लगातार कम हो रहा है संक्रमण का आंकड़ा

देश में कोरोना संक्रमण से लगातार राहत की खबर है। देश में बीते 24 घंटे में 1.14 लाख नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान 2683 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है। नए मरीजों की यह संख्या पिछले 2 महीने में सबसे कम है। देश में कोरोना के कुल 2 करोड़ 88 लाख 9 हजार 339 हो गए हैं। वहीं अबतक कुल 2 करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 कोरोना मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए हैं। देश में फिलहाल कुल एक्टिव केसों की संख्या 14 लाख 77 हजार 799 है और अबतक 3 लाख 46 हजार 759 कुल मौतों दर्ज की जा चुकी हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 13,659 नए संक्रमित मिले, जबकि इस दौरान 300 लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटों के दौरान 21,776 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 414 नए मामले सामने आए और 60 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। इसी दौरान कोरोना से 1663 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या रह गई 6731 है। साथ ही 1,683 मरीज ठीक भी हुए हैं। संक्रमण के घटते केसों को देखते हुए दिल्ली में राज्य सरकार ने लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है। अब दिल्ली में बाजार और मॉल सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक ऑड-ईवन आधार पर खोले जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी।

यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार एक-एक सांस के लिए लड़ रहे है जिंदगी की जंग, पत्नी सायरा ने बताई एक्टर की हालत

राजस्थान में शनिवार को 24 घंटे के दौरान 942 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान राज्य में कोरोना से 32 लोगों की मौत दर्ज हुई है। राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 9,45,442 हो गई है, वहीं कुल मौतों की संख्या 8631 हो गई है। राज्य में अभी 21550 एक्टिव मामले है।